गौतम गंभीर ने दिल्लीवालों को लेकर किया यह ट्वीट, जानें
दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मौजूदा सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली में शराब की दुकानों के बाहर जमा भीड़ पर नाराजगी जाहिर की है। गंभीर ने कहा कि लोगों के लिए जान से ज्यादा से जरूरी जाम हो गया है। गंभीर ने ट्वीट में लिखा कि दिल्ली इससे बेहतर के लायक है। गंभीर ने इस नजारे को शर्मनाक करार दिया है।
दरअसल 4 मई (सोमवार) से भारत में तीसरे चरण का लॉकडाउन शुरू हो गया है। लॉकडाउन के तीसरे चरण में सरकार की ओर से शराब की दुकान खोलने की इजाजत मिली है। 4 मई को दिल्ली में ठेके खुलने से पहले ही वहां लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। कुछ शराब की दुकानों के बाहर इतनी भीड़ हो गई कि दुकान को बंद करना पड़ा। सरकार ने कुछ दिशानिर्देशों के साथ शराब की दुकान खोलने की इजाजत दी थी, जिसमें सोशल डिस्टैंसिंग का ख्याल रखने के लिए कहा गया था।
आज दिल्ली के लिए जान से ज़्यादा जाम ज़रूरी हो गया है!! शर्मनाक नज़ारे! #DelhiDeservesBetter pic.twitter.com/a3GDYn1TDI
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 4, 2020
गंभीर ने दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें लोग शराब की दुकान के बाहर भीड़ में खड़े हैं। कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों को बीच इस तरह की लापरवाही से केस और बढ़ सकते हैं। गौतम गंभीर ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए ट्वीट किया, 'आज दिल्ली के लिए जान से ज्यादा जाम जरूरी हो गया है!! शर्मनाक नजारे! #DelhiDeservesBetter'
शराब की दुकानों के बाहर भीड़ को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली में आज कुछ दुकानों के बाहर भीड़ देखने को मिली, जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण था। अगर हमें किसी क्षेत्र में सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों का उल्लंघन होते नजर आता है तो हम इन छूट को वापस ले लेंगे और वो क्षेत्र सील कर देंगे।'