केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने "मोदी वैन" को दिखाई हरी झंडी, जानिएं क्या है खास
X
By - स्वदेश डेस्क |19 Oct 2021 3:31 PM IST
Reading Time: नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 'सेवा ही संगठन' कार्यक्रम के तहत 'मोदी वैन' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।शाह ने मंगलवार को अपने आवास पर आयोजित कार्यक्रम में 'मोदी वैन' को रवाना किया। ये वैन उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में संचालित होंगी। इस अवसर पर कौशांबी के सांसद भी उपस्थित थे।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सार्वजनिक जीवन के 20 वर्ष पूरे होने पर इन वैन को रवाना किया गया।
ये हैं खास -
- प्रत्येक वैन में प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम और सार्वजनिक रैलियों के भाषणों को प्रसारित करने के लिए 32 इंच की टेलीविजन और हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा उपलब्ध होगी।
- मोदी वैन रिमोट एरिया के गाँवों में कोरोना संक्रमण एवं टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य करेगी। साथ ही वैन में टेलीमेडिसिन की सुविधा है, और एक मशीन है जो एक बार में 39 रक्त के नमूनों का परीक्षण कर सकती है।
- वैन के जरिए लोगों की स्वच्छता और प्लास्टिक मुक्त गांव बनाने की शपथ दिलाई जाएगी।
- यह वैन लोगों को कई सरकारी योजनाओं के तहत रजिस्ट्रेशन कराने में भी मदद करेगी।
Next Story