PM Modi Mann Ki Baat: मन की बात में PM मोदी ने बताई गौरैया की अहमियत, कर्नाटक के स्कूली बच्चों के नन्हे प्रयासों को सराहा
PM Modi Mann Ki Baat
PM Modi Mann Ki Baat : दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 24 नवंबर को मन की बात' के 116वें एपिसोड को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने शहर से लगभग गायब हो चुकी गौरैया की अहमियत पर चर्चा की। इस दौरान पीएम ने जनता के सामने कनार्टक में स्कूली बच्चों द्वारा गौरैया को वापस लाने के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।
आज की पीढ़ी ने गौरैया को सिर्फ तस्वीरों में ही देखा
'मन की बात' के 116वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं, "हमारे आस-पास जैव विविधता को बनाए रखने में गौरैया अहम भूमिका निभाती है, लेकिन आज शहरों में गौरैया बहुत कम दिखती है। बढ़ते शहरीकरण के कारण गौरैया हमसे दूर हो गई है। आज की पीढ़ी के कई बच्चों ने गौरैया को सिर्फ तस्वीरों या वीडियो में ही देखा है। ऐसे बच्चों की जिंदगी में इस प्यारी चिड़िया को वापस लाने के लिए कुछ अनोखे प्रयास किए जा रहे हैं।
गौरैया की आबादी बढ़ाने के लिए अभियान
चेन्नई के कुदुगल ट्रस्ट ने गौरैया की आबादी बढ़ाने के अपने अभियान में स्कूली बच्चों को भी शामिल किया है। संस्थान के लोग स्कूलों में जाकर बच्चों को बताते हैं कि रोजमर्रा की जिंदगी में गौरैया कितनी अहमियत रखती है। यह संस्थान बच्चों को गौरैया के घोंसले बनाने की ट्रेनिंग देता है। इसके लिए संस्थान के लोगों ने बच्चों को लकड़ी का एक छोटा सा घर बनाना सिखाया। इसमें गौरैया के रहने और खाने-पीने का इंतजाम किया गया।