श्रीलंका को महामारी से लड़ने के लिए हरसंभव मदद देता रहेगा भारत : प्रधानमंत्री

श्रीलंका को महामारी से लड़ने के लिए हरसंभव मदद देता रहेगा भारत : प्रधानमंत्री
X

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे को आश्वस्त किया है कि कोविड-19 महामारी के प्रभावों को कम करने के लिए भारत श्रीलंका को हरसंभव सहायता प्रदान करना निरंतर जारी रखेगा। शनिवार को प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति से टेलीफोन पर बातचीत के दौरान ये बातें कहीं। इस दौरान दोनों नेताओं ने कोविड-19 महामारी के मौजूदा प्रकोप और उससे स्वास्थ्य और आर्थिक प्रभावों को लेकर विचार-विमर्श किया।

राजपक्षे ने प्रधानमंत्री मोदी को अपने देश में आर्थिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने के लिए अपनी सरकार द्वारा उठाए जा रहे विभिन्‍न कदमों के बारे में जानकारी दी। इस संदर्भ में दोनों ही राजनेताओं ने श्रीलंका में कार्यान्वित की जा रही भारतीय सहायता प्राप्त विकास परियोजनाओं में तेजी लाने की आवश्यकता पर सहमति जताई। इसके अलावा दोनों राजनेताओं ने भारत के निजी क्षेत्र द्वारा श्रीलंका में निवेश और मूल्यवर्धन को बढ़ावा देने की संभावनाओं पर भी चर्चा की।

Tags

Next Story