Supreme Court अब WhatsApp पर देगा केस से जुड़े अपडेट्स, जानिए किसे मिलेगी ये...सुविधा

Supreme Court अब WhatsApp पर देगा केस से जुड़े अपडेट्स, जानिए किसे मिलेगी ये...सुविधा
X
सीजेआई ने कहा ने कि यह एक छोटा कदम है लेकिन इसका बड़ा असर होगा

नईदिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में केसों की फाइलिंग, लिस्टिंग, काज लिस्ट आदि की जानकारी अब व्हाट्सऐप के जरिए वकील को मिल सकेगी। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने नौ जजों की संविधान पीठ पर सुनवाई से पहले गुरुवार को यह घोषणा की।

चीफ जस्टिस ने बताया कि व्हाट्सऐप नंबर 8767687676 के जरिए एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड और पार्टी इन पर्सन को जानकारी मिल सकेगी। चीफ जस्टिस ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के अन्य पक्षकारों को भी इन व्हाट्सऐप नंबर के जरिए फाइलिंग, कॉज लिस्ट और फैसलों की जानकारी भी मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि यह एक छोटा कदम है लेकिन इसका बड़ा असर होगा। इसके अलावा कागज के इस्तेमाल में बहुत हद तक कमी आएगी।

सॉलिसिटर जनरल ने की तारीफ -

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने भी इस ऐलान की सराहना की और शीर्ष अदालत द्वारा इसे एक और क्रांतिकारी पहल बताया।

Tags

Next Story