Jaya Kishori Christain Dior Controversy: जया किशोरी ने Christain Dior कॉन्ट्रोवर्सी पर तोड़ी चुप्पी, कहा मैं कोई संत, साधु या साध्वी नहीं

जया किशोरी ने Christain Dior कॉन्ट्रोवर्सी पर तोड़ी चुप्पी, कहा मैं कोई संत, साधु या साध्वी नहीं
X

Jaya Kishori Christain Dior Controversy

नई दिल्ली। महंगे हैंडबैग को लेकर उठे विवाद पर जया किशोरी ने आखिरकार चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने Christain Dior के हैंड बैग में पशु चर्बी न होने की बात कहते हुए यह भी कहा कि, मैं कोई संत, साधु या साध्वी नहीं हूँ। उन्होंने इस बात पर भी स्पष्टीकरण दिया कि, जिस बैग के साथ वे नजर आईं थी वह एक कस्टमाईजेड बैग था।

मशहूर कथा वाचक जाया कुमारी ने कहा कि, "यह बैग कस्टमाइज्ड बैग है। इसमें चमड़ा नहीं है और कस्टमाइज्ड का मतलब है कि आप इसे अपनी मर्जी से बनवा सकते हैं। इसलिए इस पर मेरा नाम भी लिखा है। मैंने कभी चमड़ा इस्तेमाल नहीं किया और न ही कभी करूंगी।"

महंगे कस्टमाइज्ड बैग पर जब सवाल किया गया तो जाया कुमारी ने जवाब देते हुए कहा कि, 'जो लोग मेरी कथा में आए हैं, वे अच्छी तरह जानते हैं कि मैं कभी नहीं कहती कि सब कुछ मोह माया है, पैसा मत कमाओ या सब कुछ त्यागो। मैंने कुछ त्यागा नहीं है, तो मैं आपको ऐसा करने के लिए कैसे कह सकती हूं? मैं पहले दिन से ही स्पष्ट हूं कि मैं कोई संत, साधु या साध्वी नहीं हूं। मैं एक सामान्य लड़की हूं, मैं एक सामान्य घर में रहती हूं, मैं अपने परिवार के साथ रहती हूं... मैं युवाओं से भी यही कहती हूं कि आप मेहनत करें, पैसा कमाएं, खुद को एक अच्छी जिंदगी दें, अपने परिवार को एक अच्छी जिंदगी दें और अपने सपने पूरे करें।'

बता दें कि, जाया किशोरी देश में एक आध्यात्मिक वक्ता, गायिका और प्रेरक व्यक्तित्व के रूप में प्रसिद्ध हो चुकी है। हाल ही मे वो एक वीडियो को लेकर ट्रोल की जा रहीं है जिसमें वो Dior कंपनी का बैग लेकर दिखाई दी जिसकी कीमत लगभग ढाई लाख के आसपास की हैI यह कंपनी बैग बनाने के लिए पशु चर्बी का उपयोग करती है हालांकि, जाया किशोरी का कहना है कि, उनके बैग में पशु चर्बी का उपयोग नहीं किया गया।

Tags

Next Story