Rahul Gandhi: अचानक दिल्ली AIIMS पहुंचे नेता विपक्ष राहुल गांधी, लोगों से जाना स्वास्थ सुविधा का लाभ

अचानक दिल्ली AIIMS पहुंचे नेता विपक्ष राहुल गांधी, लोगों से जाना स्वास्थ सुविधा का लाभ
X

अचानक दिल्ली AIIMS पहुंचे नेता विपक्ष राहुल गांधी

नई दिल्ली। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एम्स दिल्ली का औचक निरिक्षण किया। यहां राहुल गांधी ने इलाज कराने आए लोगों और अस्पताल के स्टाफ से बातचीत कर व्यवस्था का जायजा लिया। कांग्रेस द्वारा दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) में राहुल गांधी के निरिक्षण की तस्वीर और वीडियो शेयर की गई है।

कांग्रेस ने राहुल गांधी की तस्वीरें शेयर करते हुए कहा कि, 'इलाज के लिए महीनों का इंतजार, असुविधा और सरकार की असंवेदनशीलता- ये आज दिल्ली AIIMS की सच्चाई है। हालात ये हैं कि अपनों की बीमारी का बोझ लिए दूर-दराज से आए लोग इस ठिठुरती सर्दी में फुटपाथ और सबवे पर सोने को मजबूर हैं।'

केंद्र और राज्य सरकार पर हमला :

कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के दौरे की जानकारी देते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा। एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा गया कि, राहुल गांधी ने दिल्ली AIIMS के बाहर मरीजों और उनके परिवार से मुलाकात की। दूर-दराज से इलाज के लिए आए लोग यहां सड़कों, फुटपाथ और सबवे पर सोने को मजबूर हैं। मोदी सरकार और दिल्ली की सरकार ने इन्हें अपने हाल पर छोड़ रखा है। अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रखा है।

Tags

Next Story