दिल्ली एयरपोर्ट पर आमने-सामने आए दो विमान, टकराते-टकराते बचे
नईदिल्ली। राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बुधवार को बड़ा विमान हादसा टल गया। यहां दो फ्लाइट आमने -सामने आ गए थी लेकिन एयरपोर्ट अधिकारियों की सक्रियता से दोनों में टक्कर टल गई।
जानकारी के अनुसार सुबह हाल में बने रनवे पर दिल्ली से बागडोगरा की फ्लाइट संख्या यूके725 उड़ान भर रही थी। ठीक उसी समय अहमदाबाद से दिल्ली की विस्तारा फ्लाइट बगल वाले रनवे पर उतरने के बाद उसी रनवे के अंतिम छोर की ओर बढ़ रही थी। हालांकि, एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) ने सूझबूझ से विमान को रोक लिया। इससे हादसा टल गया। एटीसी के निर्देश के बाद उड़ान रद्द कर दी गई।
बड़ा हादसा हो सकता था-
सूत्रों की मानें तो दोनों फ्लाइट को एक ही समय में अनुमति दी गई थी लेकिन एटीसी ने तुरंत नियंत्रण में ले लिया। ड्यूटी पर तैनात एटीसी अधिकारी ने विस्तारा की उड़ान को रद्द करने के लिए कहा। उड़ान रद्द होने के बाद दिल्ली-बागडोगरा फ्लाइट तत्काल पार्किंग एरिया में लौट आई।एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, अगर उड़ान भर रही फ्लाइट को सही समय पर नहीं रोका जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार, टेक-ऑफ और लैंडिंग की प्रक्रिया के दौरान किसी भी विमान या वाहन की आवाजाही की अनुमति नहीं है।