मनीष सिसोदिया ने जमानत के लिए लगाई पुनर्विचार याचिका, सुप्रीम कोर्ट 11 दिसंबर को करेगा विचार
नईदिल्ली। दिल्ली के आबकारी घोटाला मामले में आरोपित पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत नहीं देने के खिलाफ दायर पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 11 दिसंबर को सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट तय करेगा कि इस याचिका को सुना जाए या नहीं।
सुप्रीम कोर्ट ने 30 अक्टूबर को अपने फैसले में सिसोदिया को जमानत देने से इनकार करते हुए कहा था कि अगर 6 से 8 महीने में मुकदमा खत्म न हो तो सिसोदिया दोबारा जमानत के लिए आवेदन कर सकते हैं।
सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। 25 अप्रैल को सीबीआई ने इस मामले में पूरक चार्जशीट दाखिल की थी। सीबीआई ने इस मामले में सिसोदिया को भी आरोपित बनाया था। पूरक चार्जशीट में सिसोदिया के अलावा जिन लोगों को आरोपित बनाया गया उनमें बुची बाबू, अर्जुन पांडेय और अमनदीप ढल शामिल हैं। बुची बाबू तेलंगाना के निवर्तमान मुख्यमंत्री केसी राव की बेटी के कविता के सीए रह चुके हैं।