दिल्ली में टेस्ट ज्यादा होने से आ रहे कोरोना के ज्यादा केस : मुख्यमंत्री

दिल्ली में टेस्ट ज्यादा होने से आ रहे कोरोना के ज्यादा केस : मुख्यमंत्री
X

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में 74,000 कोरोना केस हैं। जिसमें से 45,000 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। स्थिति काबू में है। हमने टेस्ट 3 गुना कर दिए इसलिए कोरोना के ज्यादा केस आ रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने पत्रकार वार्ता में कहा कि अभी कुल 26,000 कोरोना मरीज है जिनमें से सिर्फ 6,000 अस्पताल में भर्ती हैं। अभी भी 7,500 बेड अस्पतालों में खाली है। 3,000 - 3,500 केस रोज़ आने के बावजूद भी लोगों को अस्पताल जाने की आवश्यकता नहीं है।

केजरीवाल ने कहा कि फिलहाल हमारे पास पर्याप्त इंतजाम है। लेकिन हमें आईसीयू बेड की आवश्यकता हैं। जिसके लिए हम तैयारी कर रहे हैं। बैंक्वेट हाॅल में 3,500 बेड बढ़ाए जा रहे हैं और हम कुछ अस्पतालों में आईसीयू बेड भी बढ़ाएंगे।

दिल्ली सरकार की ओर से गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण के अब तक 73,780 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3390 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना से 64 लोगों की मौत हुई है। इस तरह कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2429 हो गई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 3328 लोग स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं। अब तक कुल 44765 मरीज स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं। दिल्ली में 26586 अभी एक्टीव केस हैं। वहीं जोखिम क्षेत्रों (कंटेनमेंट जोन) की संख्या 280 है। दिल्ली में आज 17305 लोगों की कोरोना जांच हुई है, वहीं अबतक 438012 लोगों की जांच हुई।

Tags

Next Story