मोहल्ला क्लीनिक नहीं, अब आरोग्य मंदिर में होगा इलाज: दिल्ली में अगले एक साल में होगा 1139 आरोग्य मंदिरों का निर्माण…

दीपक उपाध्याय, नई दिल्ली: दिल्ली में अब मोहल्ला क्लीनिक की बजाए आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वास्थ्य सेवाएं देंगे। केजरीवाल सरकार की विदाई के बाद दिल्ली में आयुष्मान आरोग्य मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार अगले एक साल में इन 1139 आरोग्य मंदिरों का निर्माण करने जा रही है। जिसमें जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।
इससे पहले अपनी मोहल्ला क्लीनिक योजना के कारण केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में यह आरोग्य मंदिर योजना लागू नहीं की थी, जबकि केंद्र सरकार की ओर से इस योजना के लिए 2400 करोड़ रुपये पहले ही मंजूर हो चुके थे। चूंकि इस योजना की अवधि 2026 तक ही है, इसलिए दिल्ली सरकार को इस योजना के तहत मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल अगले एक साल में करना होगा। इस योजना के तहत दिल्ली सरकार 11 मेडिकल जांच लैब और 9 क्रिटिकल केयर ब्लॉक भी बनाए जाएंगे।
आयुष्मान भारत और आरोग्य मंदिर योजनाओं को लागू नहीं किया था केजरीवाल ने
दरअसल, पिछले कुछ सालों में दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में बड़ी गिरावट आई है। केजरीवाल सरकार ने ना तो यहां आयुष्मान भारत योजना लागू की थी और ना ही केंद्र की आरोग्य मंदिर योजना।
इसके बदले दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक योजना चलाई जा रही थी, जिसमें फंड की कमी की वजह से ना तो दवाएं लोगों को मिल पा रही थी और ना ही बड़ी बीमारियों का इलाज इन क्लीनिक में हो पा रहा था। अब रेखा गुप्ता सरकार ने केंद्र से फंड लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ा बदलाव करना शुरू कर दिया है। इसके परिणाम जल्द ही लोगों को देखने को मिलेंगे।
"हर विधानसभा बनाएंगे एक आरोग्य मंदिर" - पंकज सिंह, स्वास्थ्य मंत्री, दिल्ली सरकार
'हमने तो अगले 100 दिन का लक्ष्य तय किया हुआ है। इसी तरह अगले एक साल में क्या करना है, यह भी साफ है। हमारा लक्ष्य है कि हर विधानसभा में कम से कम एक आरोग्य मंदिर बना दें, उसके बाद हम अगले 100 दिनों का लक्ष्य रखेंगे।