पेंशन में कटौती का कोई प्रस्ताव नहीं : सरकार
नई दिल्ली। देश में कोविड-19 के प्रकोप के मद्देनजर पेंशन में कटौती करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। रविवार को केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने हाल-फिलहाल चल रही अफवाहों पर लगाम लगाते हुए यह स्पष्टीकरण दिया है।
पिछले दिनों सोशल मीडिया और टीवी चैनलों पर केंद्र सरकार की ओर से कथित तौर पर जारी एक बयान में पेंशन में 20 फीसद की कटौती जैसी बात कही गई। वित्त मंत्रालय ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए स्पष्ट किया कि यह झूठी खबर है और सरकार की ओर से दी जाने वाली पेंशन और वेतन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। अब पेंशन विभाग ने यह स्पष्टीकरण जारी किया है कि पहले भी यह स्पष्ट किया गया है और अब यह दोहराया जा रहा है कि पेंशन में कमी का कोई प्रस्ताव नहीं है। सरकार द्वारा इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसकी बजाय सरकार पेंशनरों के कल्याण और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।