यूक्रेन संकट पर प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति से की मुलाकात, दी ऑपरेशन गंगा की जनकारी
X
By - स्वदेश डेस्क |1 March 2022 2:15 PM IST
नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द से मुलाकात कर रूस और यूक्रेन के बीच हो रहे युद्ध से पैदा हुये संकट की जानकारी दी। सरकारी सूत्रों के हवाले आ रही खबर के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति कोविन्द को यूक्रेन संकट सहित विभिन्न मुद्दों पर जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के बारे में उठाये गये तमाम कदमों से भी उन्हें अवगत कराया।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने यूक्रेन से भारतीय नागरिकों जिनमें अधिकांश छात्र हैं, उनकी सुरक्षित स्वदेश वापसी के लिए "ऑपरेशन गंगा" चला रही है। इसके अलावा एक दिन पहले ही सरकार ने चार केंद्रीय मंत्रियों को भी इस अभियान में समन्वय बनाने के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजने का निर्णय किया है।
Next Story