प्रधानमंत्री मोदी का विदेशी दौरा समाप्त, COP 26 और G-20 समिट के बाद लौटे भारत
नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को इटली और ब्रिटेन के पांच दिवसीय दौरे के बाद स्वदेश लौट आये। प्रधानमंत्री ने यूरोप के इस दौरे में रोम में जी-20 शिखर सम्मेलन और ग्लासगो में कोप26 संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में भाग लिया।
Departing from Glasgow after two days of intense discussions about the future of our planet. India has not only exceeded the Paris commitments but has now also set an ambitious agenda for the next 50 years.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 2, 2021
प्रधानमंत्री ने मंगलवार देर रात स्वदेश रवाना होने से पहले ट्वीट कर कहा, ''हमारे ग्रह (पृथ्वी) के भविष्य के बारे में दो दिनों की गहन चर्चा के बाद ग्लासगो से प्रस्थान। भारत ने न केवल पेरिस प्रतिबद्धताओं को पार किया है, बल्कि अब अगले 50 वर्षों के लिए एक महत्वाकांक्षी एजेंडा भी निर्धारित किया है।'' उन्होंने आगे कहा, ''लंबे समय के बाद कई पुराने दोस्तों को आमने सामने देखना और कुछ नए लोगों से मिलना अद्भुत था। मैं अपने मेजबान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और सुंदर ग्लासगो में गर्मजोशी भरे आतिथ्य के लिए स्कॉटलैंड के लोगों का भी आभारी हूं।''