प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा गरबा गीत, यूट्यूब पर रिलीज हुआ म्यूजिक वीडियो
X
By - स्वदेश डेस्क |15 Oct 2023 4:16 PM IST
इस गीत के निर्माता जैकी भगनानी हैं
नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को नवरात्रि के प्रथम दिन एक गरबा गीत साझा किया। इसे उन्होंने पिछले सप्ताह में लिखा था।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया, "जैसे ही शुभ नवरात्रि हमारे सामने आई है, मुझे पिछले सप्ताह के दौरान मेरे द्वारा लिखा गया एक गरबा साझा करने में खुशी हो रही है। उत्सव की लय को सभी को गले लगाने दें! मैं इस गरबा गीत को आवाज और संगीत देने के लिए मीटब्रोस और दिव्या कुमार को धन्यवाद देता हूं।"
इसे ध्वनि भानुशाली ने गाया है, और तनिष्क बागची ने गीत के स्वर दिए हैं. इस गीत के निर्माता जैकी भगनानी हैं। प्रधानमंत्री ने इस गीत ‘माढ़ी’ को अपने यूट्यूब चैनल पर भी साझा किया है।
Next Story