शिक्षक दिवस पर 44 टीचर्स को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करेंगे राष्ट्रपति
X
By - स्वदेश डेस्क |2 Sept 2021 7:40 PM IST
नईदिल्ली। राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द 05 सितम्बर को देश के 44 अध्यापकों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करेंगे। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय में स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के अपर सचिव संतोष कुमार सारंगी ने गुरुवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश में 05 से 17 सितम्बर के बीच 'शिक्षक पर्व' मनाया जाएगा। सारंगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 07 सितम्बर को 'शिक्षा पर्व' को संबोधित करेंगे। इसमें बड़ी संख्या में शिक्षक, अभिभावक और छात्र वर्चुअल माध्यम से शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए देशभर के 44 शिक्षकों का चयन हुआ है। इन शिक्षकों को पांच सितम्बर को शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
Next Story