रविशंकर प्रसाद ने नए आईटी मंत्री को दी बधाई, कानूनों के सख्ती से पालन कराने के लिए सराहा
नईदिल्ली। पूर्व केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिक मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अश्विनी वैष्णव आईटी मंत्री बनने के लिए बधाई दी और आईटी कानूनों के पालन कराने की आवश्यकता पर जोर देने के लिए प्रशंसा की। रविशंकर ने ट्वीट करते हुए कहा की अश्विनी वैष्णव ने भी माना की नए आईटी नियम दुरुपयोग के खिलाफ, उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा और सुरक्षा को सशक्त बनाने और उनकी शिकायतों का निवारण करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। उनका समर्थन करने के लिए सराहना करता हूँ।
Greetings to the new IT Minister @AshwiniVaishnaw for firmly reiterating that the new IT Rules are designed to empower the safety & security of users against misuse and redress their grievances. Assuring to note that Twitter too has taken some steps to comply with the new Rules.
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) July 12, 2021
बता दें की नए आईटी मंत्री अश्विनी कुमार ने पदभार संभालते ही कहा था की भारत में काम करने वाली कंपनियों को यहां के कानून का पालन करना होगा। उसके बाद ट्विटर ने लंबे समय से टाली जा रही शिकायत अधिकारी की नियुक्ति कर दी है।