संसद परिसर में हंगामा: राहुल गांधी ने बनाया मोदी - अडानी का वीडियो, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

राहुल गांधी ने बनाया मोदी - अडानी का वीडियो, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
X

राहुल गांधी ने बनाया मोदी - अडानी का वीडियो, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी और बिजनेसमैन गौतम अडानी का एक वीडियो बनाया है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। यह वीडियो संसद परिसर के अंदर अडानी मुद्दे पर विपक्षी सांसदों के विरोध प्रदर्शन का हिस्सा था।

जानकारी के अनुसार, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत विपक्षी सांसदों ने अडानी मामले को लेकर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया था। गौरतलब है कि, इस विरोध प्रदर्शन में टीएमसी और समाजवादी पार्टी के सांसद शामिल नहीं हुए थे।

वायरल वीडियो में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पीएम मोदी का मुखौटा पहने व्यक्ति और बिजनेसमैन गौतम अडानी का मौकोटा पहने व्यक्ति से सवाल पूछते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को लेकर भाजपा के कई नेताओं ने आपत्ति जताई है।

अडानी मुद्दे पर विपक्ष हमलावर :

बता दें कि, गौतम अडानी पर अमेरिका की कंपनी हिंडनबर्ग समेत अमरीकी जांच एजेंसी ने कई आरोप लगाए थे। आरोपों के उजागर होने के बाद से विपक्ष द्वारा गौतम अडानी के खिलाफ जांच की मांग की जा रही है। कांग्रेस का आरोप है कि, सत्ता में बैठी पार्टी द्वारा गौतम अडानी को संरक्षण दिया जा रहा है। वहीं भाजपा का कहना है कि, सभी आरोप बेबुनियाद हैं।

देखिये वीडियो :

Tags

Next Story