मीराबाई पर जारी डाक टिकट की बिक्री शुरू, प्रधानमंत्री मोदी ने कल किया था जारी

मीराबाई पर जारी डाक टिकट की बिक्री शुरू, प्रधानमंत्री मोदी ने कल किया था जारी
X
स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद डाक टिकट पर स्थान पाने वाली पहली भारतीय महिला थी मीराबाई

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संत मीराबाई की 525वीं जयंती पर 23 नवम्बर को मथुरा में आयोजित 'मीराबाई जन्मोत्सव' कार्यक्रम में डाक टिकट भी जारी किया । संत मीराबाई पर जारी यह डाक टिकट वाराणसी में भी बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।

वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने शुक्रवार को बताया कि 'संत मीराबाई की 525वीं जयंती’ पर जारी किये गए 5 रुपए मूल्य वर्ग वाला यह डाक टिकट वाराणसी प्रधान डाकघर के फिलेटली ब्यूरो में बिक्री के लिए उपलब्ध है।पीएमजी ने बताया कि यह एक खूबसूरत संयोग है कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद डाक टिकट पर स्थान पाने वाली पहली भारतीय महिला मीराबाई थीं, जिन पर 1 अक्टूबर, 1952 को 2 आने मूल्य का डाक टिकट जारी किया गया था। अब उनकी 525वीं जयंती पर पुन: डाक विभाग ने 23 अक्टूबर, 2023 को 5 रुपए मूल्य वर्ग वाला डाक टिकट बनाया, जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जारी किया।

Tags

Next Story