Delhi Flood : दिल्ली में बाढ़ से बुरा हाल, NDRF ने 2500 लोगों को किया रेस्क्यू , रविवार तक स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी

Delhi Flood : दिल्ली में बाढ़ से बुरा हाल, NDRF ने 2500 लोगों को किया रेस्क्यू , रविवार तक स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी
X
मुख्यमंत्री अरविंद केरजरीवाल ने यमुना में जलस्तर बढ़ने के बाद पैदा हुए हालात पर आज डीडीएमए की बैठक ली

नईदिल्ली। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के डीआईजी मोहसिन शाहिदी ने गुरुवार को कहा कि एनडीआरएफ की टीमें बाढ़ प्रभावित राज्यों में राहत व बचाव कार्यों में जुटी हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए राज्य में 12 एनडीआरएफ की टीम तैनात की गई हैं।

शाहिदी ने कहा कि दिल्ली में बीती रात से ही राहत व बचाव कार्य जारी है। एनडीआरएफ अभी तक 2,500 लोगों को अलग-अलग इलाकों से सुरक्षित निकाल चुकी है।उन्होंने कहा कि बाढ़ की स्थिति के देखते हुए हिमाचल प्रदेश में 11 टीम तैनात की गई हैं जबकि बारिश होने की संभावना को देखते हुए हरिद्वार में 4 टीमों को तैनात किया गया है।

स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी -

यमुना में जलस्तर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने से पैदा हुए हालात के मद्देनजर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने गुरुवार को नॉन एसेंशियल सरकारी कार्यालय, स्कूल और कॉलेज को रविवार तक बंद करने का निर्देश दिया है। साथ ही निजी प्रतिष्ठानों को वर्क फ्रॉम होम की सलाह दी है। उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सैना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल सचिवालय में आयोजित डीडीएमए की बैठक में बाढ़ की स्थिति को लेकर चर्चा की। कश्मीरी गेट के आसपास के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को रविवार तक बंद करने के लिए कहा गया है। आईएसबीटी आने वाली बसें सिंघू बॉर्डर पर रुकेंगी और डीटीसी बसें वहां से लोगों को ले जाएंगी।'

हालात पर नजर -

बैठक के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केरजरीवाल ने कहा कि यमुना में जलस्तर बढ़ने के बाद पैदा हुए हालात पर आज डीडीएमए की बैठक हुई। दिल्ली में सभी स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी को रविवार तक के लिए बंद किया जा रहा है। सभी नॉन एसेंशियल सरकारी दफतरों को वर्क फ्रॉम होम किया जा रहा है। प्राइवेट ऑफ़िस को भी वर्क फ्रॉम होम लागू करने की एडवाइज़री जारी की जा रही है।

पानी की सप्लाई 25 प्रतिशत तक प्रभावित

उन्होंने कहा कि वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद होने से पानी की सप्लाई 25 प्रतिशत तक प्रभावित होगी। इसलिए पानी की राशनिंग की जाएगी। दिल्ली में ज़रूरी सेवाओं वाले बड़े वाहनों को ही आने की इजाज़त दी जाएगी। सभी दिल्लीवासी धैर्य रखें, जल्द पानी का स्तर कम होगा और स्थिति सामान्य होगी। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को सुबह 10 बजे यमुना का जलस्तर 208.53 मीटर पर पहुंच गया। इससे 45 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया।

Tags

Next Story