दिल्ली में 1 नवंबर से खुलेंगे स्कूल, सोशल डिस्टेंसिंग का होगा पालन
X
By - स्वदेश डेस्क |27 Oct 2021 4:01 PM IST
नईदिल्ली। लंबे समय के बाद राजधानी दिल्ली में सभी कक्षाओं के लिए स्कूल खोले जाने की मंजूरी दे दी गई है। दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने घोषणा की कि एक नवम्बर से सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बच्चों को स्कूल में बुला सकेंगे। हालांकि बच्चों को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। इसके लिए कुछ शर्तें भी हैं, जिसका पालन करना होगा।
दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि विशेषज्ञ कमेटी का कहना है कि बच्चों का बहुत नुकसान हुआ है। इस नुकसान की भरपाई में लंबा समय लगेगा। अब जबकि दिल्ली में कोरोना महामारी की स्थिति नियंत्रण में है, तब स्कूलों को खोले जाने का फैसला लिया गया है। उक्त तारीख के बाद बच्चों को माता-पिता की इजाजत से स्कूल के बुलाया जा सकेगा।
Next Story