ओलंपिक पदक विजेता लवलीना से मिले स्पाइसजेट चेयरमैन अजय सिंह, बोले - युवा महिला खिलाडी ने गौरवान्वित किया
नईदिल्ली/टोक्यो। टोक्यो ओलंपिक में बॉक्सिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली लवलीना बोर्गोहेन से स्पाइसजेट के चेयरमेन अजय सिंह ने मुलाकात की। उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।
Meet our future world champion @LovlinaBorgohai. So proud of this young 23 year old woman. She fought the best boxer in the world with grit and determination and earned the first Olympic boxing medal for India after 9 years. Truly a role model for young women our country. pic.twitter.com/srgYILWmIS
— Ajay Singh (@AjaySingh_SG) August 4, 2021
उन्होंने लवलीना के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा - मिलिए हमारी भावी विश्व चैंपियन लवलीन, 23 साल की इस युवा महिला पर बहुत गर्व है। उन्होंने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज़ का मुकाबला धैर्य और दृढ़ संकल्प के साथ किया और 9 साल बाद भारत के लिए पहला ओलंपिक मुक्केबाजी पदक अर्जित किया। वास्तव में उत्तर पूर्व और पूरे भारत में युवा महिलाओं के लिए एक रोल मॉडल। लवलीना ने उन्हें धन्यवाद देते हुए लिखा इस यात्रा में हर संभव समर्थन और निरंतर प्रेरणा देने के लिए सर। मुझे अपने देश का प्रतिनिधित्व करने और ओलंपिक पदक जीतने पर गर्व है।