Supreme Court: पटना HC के चीफ जस्टिस K Vinod Chandran बने सुप्रीम कोर्ट के जज, CJI ने की थी सिफारिश
Justice K Vinod Chandran
Supreme Court New Judge Justice K Vinod Chandran: पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के विनोद चंद्रन को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया है। सोमवार को केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इसकी घोषणा की। कॉलेजियम ने इसकी सिफारिश की थी। के विनोद चंद्रन की नियुक्ति के साथ ही सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या अब 33 हो जाएगी।
कॉलेजियम ने अपने प्रस्ताव में कहा
कॉलेजियम ने अपने प्रस्ताव में कहा था, "न्यायमूर्ति चंद्रन ने 11 साल से अधिक समय तक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में और एक साल से अधिक समय तक एक प्रमुख उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्य किया है। उच्च न्यायालय के न्यायाधीश और मुख्य न्यायाधीश के रूप में अपने लंबे कार्यकाल के दौरान, उन्होंने कानून के विविध क्षेत्रों में महत्वपूर्ण अनुभव प्राप्त किया है।"
आख़िर कौन हैं जस्टिस चंद्रन?
जस्टिस चंद्रन को पदोन्नत कर पटना हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। वे 29 मार्च 2023 से इस पद पर कार्यरत हैं। पटना हाईकोर्ट से पहले वे 10 साल तक केरल हाईकोर्ट के जज के तौर पर काम कर चुके हैं। केरल हाईकोर्ट का अब तक सुप्रीम कोर्ट में प्रतिनिधित्व नहीं था। जस्टिस चंद्रन की नियुक्ति से यह कमी पूरी हो गई है। वे केरल हाईकोर्ट के जजों में वरिष्ठता में पहले स्थान पर हैं।