सूर्या फाउंडेशन देश के गांवों में सेवा के कार्य में निरन्तर कार्यरत
नईदिल्ली/वेबडेस्क। स्वदेश के ब्यूरो प्रमुख डॉ राकेश शर्मा ने आज सूर्या फाउंडेशन के चेयरमैन पद्मश्री जयप्रकाश अग्रवाल से उनके आवास भेंट की। इस अवसर पर देश की वर्तमान स्थिति एवं देश में लागू हुए नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति NEP 2020 को लेकर बातचीत हुई ।
सूर्या फाउंडेशन के संस्थापक चेयरमैन जयप्रकाश अग्रवाल ने कहा हम देश की वर्तमान शिक्षा नीति एवं इस क्षेत्र में कार्य करने वाले शिक्षा के विद्वानों की बातों से सहमत है कि बच्चों के बस्तों का बोझ कम होना चाहिए। उनको वर्तमान शिक्षा के साथ-साथ संस्कार,देशभक्ति की शिक्षा भी दी जानी ज़रूरी है। सूर्या फाउंडेशन ने इस पर एक अभिनव पहल सूर्या भारती पुस्तके बनाकर की है जिसमें बस्ते का बोझ कम, एक कक्षा के लिए केवल एक किताब ही रहेगी , सारे विषय समेकित रूप में है , छोटे वाक्य सरल शब्दों के साथ बहुत ही रोचक किताबें है । बच्चे खेल खेल में सीख सकते है । योग प्राकृतिक जीवन शैली पहेलियाँ रोचक कथा कहानीयो व ढेरों चित्र आदि से सब कुछ बच्चो के स्तर के अनुकूल बनाया गया है । साथ ही एक इस अवसर पर सूर्या फाउंडेशन के माध्यम से देश के अनेकों गांवों में चल रहे सेवा के कार्य चर्चा हुई।
बैठक के दौरान स्वदेश के ब्यूरो प्रमुख डा राकेश शर्मा ने स्वदेश द्वारा प्रकाशित विशेष पुस्तक, स्वदेश के 52 साल पूरे होने पर प्रकाशित विशेषांक की प्रति एवं सुर्या फाउंडेशन पर प्रकशित समाचारों का दस्तावेज पद्मश्री जय प्रकाश अग्रवाल को भेंट किया गया।