भारत में एयर टैक्सी उड़ानों के लिए द ईप्लेन कंपनी का ईटीएसी से करार: हवाई यात्रा को टैक्सी किराये से भी सस्ता बनाने का वादा…

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली। भारत में एयर टैक्सी उड़ानें और शहरी मोबिलिटी के भविष्य को नई दिशा देने के लिए चेन्नई की फर्म द ईप्लेन कंपनी ने ईटीएसी के साथ करार किया है। ईप्लेन इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ ऐंड लैंडिंग (ईवीटीओएल) क्षेत्र की कंपनी है, जो शहरों में हवाई यात्रा को टैक्सी किराये से भी सस्ता और सवारी बुकिंग को उबर की तरह सुविधाजनक बनाने का वादा कर रही है।
ईटीएसी गुडग़ांव और नोएडा में वर्टिपोर्ट स्थापित करने के लिए पहले से ही जमीन तलाश रही है। इससे पता चलता है कि पहली एयर टैक्सी संभवत: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ही उड़ेगी। दोनों कंपनियां इस समझौते के तहत भारत में एयर मोबिलिटी के क्षेत्र में क्रांति लाने के लिए विमानों की खरीद के अलावा वर्टिपोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करने और पायलटों को प्रशिक्षित करने पर ध्यान केंद्रित करेंगी।
हर शहर में 10 वर्टिपोर्ट बनाने का विचार
द ईप्लेन कंपनी के संस्थापक सत्या चक्रवर्ती ने कहा कि ईटीएसी रियल एस्टेट का विकास करेगी। साथ ही वह लैंडिंग शुल्क एवं अन्य चीजों से आय अर्जित करने की कोशिश करेगी। अगले कुछ महीनों में पायलट प्रशिक्षण के लिए मानदंड भी तैयार हो जाएंगे।
इन सब चीजों से एक परिवेश तैयार करने का मार्ग प्रशस्त हो रहा है। चक्रवर्ती ने कहा कि शुरुआती चरण में हर शहर में कम से कम 10 वर्टिपोर्ट बनाने का विचार है। द ईप्लेन कंपनी 2026 के अंत तक अपना वाणिज्यिक परिचालन शुरू करने की योजना बना रही है। ईटीएसी ने द ईप्लेन कंपनी से अज्ञात संख्या में विमान खरीदने के लिए एक आशय पत्र (एलओआई) पर भी हस्ताक्षर किए हैं।
इससे परिचालन के लिए विमानों की तैनाती और शहरों में एयर मोबिलिटी के परिचालन के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता का पता चलता है। कुछ ही दिन पहले द ईप्लेन कंपनी से 788 एयर एम्बुलेंस की खरीद के लिए इंटरनैशनल क्रिटिकल केयर एयर ट्रांसफर टीम के साथ 1 अरब डॉलर से अधिक के सौदे पर हस्ताक्षर किए गए हैं। ईटीएसी के विनोद सानन ने कहा कि ईवीटीओएल के परिचालन में अग्रणी होने के नाते हम एक दमदार यूएएम नेटवर्क की बुनियाद रखने के लिए प्रतिबद्ध है।