Sushil Kumar: मर्डर केस में आरोपी खिलाड़ी को मिली जमानत, ओलंपिक में इतिहास रचकर बने थे देश के हीरो...

Sushil Kumar
X

Sushil Kumar

Sushil Kumar: ओलंपिक मेडल विजेता और भारतीय कुश्ती के दिग्गज सुशील कुमार का करियर साल 2021 में एक गंभीर मोड़ पर आ गया, जब उन्हें जूनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियन सागर धनखड़ की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इस घटना ने न केवल सुशील कुमार की खेल उपलब्धियों पर सवाल खड़े किए, बल्कि पूरे खेल जगत को भी हिला कर रख दिया। सुशील को 2 जून 2021 को गिरफ्तार किया गया था और लंबे समय तक न्यायिक हिरासत में रहने के बाद, हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें नियमित जमानत दी है।

इससे पहले, जुलाई 2023 में उन्हें घुटने की सर्जरी के लिए 7 दिनों की अंतरिम जमानत मिली थी। कभी भारतीय कुश्ती का चमकता सितारा रहे सुशील कुमार के लिए यह प्रकरण उनके करियर का सबसे कठिन दौर साबित हुआ है।

सुशील कुमार पर आपराधिक साजिश का आरोप

ओलंपियन सुशील कुमार पर 4 मई, 2021 को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम की पार्किंग में संपत्ति विवाद के चलते जूनियर पहलवान सागर धनखड़ और उनके साथियों जय भगवान और भगत पर जानलेवा हमला करने का आरोप है। इस हमले में गंभीर रूप से घायल सागर धनखड़ की बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में सुशील कुमार को गिरफ्तार किया गया और तब से वह जेल में बंद थे।

साल 2023 में मिली थी अंतरिम जमानत

साल 2023 में घुटने की चोट के चलते सुशील कुमार को मेडिकल आधार पर एक हफ्ते की अंतरिम जमानत मिली थी। डॉक्टरों ने उन्हें घुटने के ऑपरेशन की सलाह दी थी, जिसके बाद कोर्ट ने 23 जुलाई से 30 जुलाई तक जमानत की मंजूरी दी। बाद में, इस अवधि को कुछ दिनों के लिए और बढ़ाया गया। इलाज के बाद, सुशील कुमार ने तिहाड़ जेल में वापस सरेंडर कर दिया था।

ओलंपिक में इतिहास रचकर बने थे देश के हीरो

सुशील कुमार ने ओलंपिक में भारत के लिए इतिहास रचते हुए रेसलिंग में दो पदक जीते थे। 2008 के बीजिंग ओलंपिक में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया, जबकि 2012 के लंदन ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया। इस शानदार प्रदर्शन के साथ ही वह लगातार दो ओलंपिक में पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने और देशभर के युवा पहलवानों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए। हालांकि, समय के साथ उनकी कामयाबी पर विवादों का साया पड़ने लगा और उनका नाम गंभीर आरोपों से जुड़ गया।

Tags

Next Story