राजधानी दिल्‍ली की हवा में घुला प्रदूषण का जहर, अब 10 नवंबर तक प्राइमरी कक्षाएं बंद

राजधानी दिल्‍ली की हवा में घुला प्रदूषण का जहर, अब 10 नवंबर तक प्राइमरी कक्षाएं बंद
X

नई दिल्‍ली । देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर में ठंड बढ़ने लगी है और इस ठंड के बढ़ने के साथ ही वायु प्रदूषण और स्मॉग भी अपना असर दिखाने लगे हैं। दिल्ली-एनसीआर स्मॉग के चादर में लिपट गया है, जिसके चलते सांस लेने में दिक्कत होने लगी है। दिल्ली के तापमान फिलहाल कुछ खास बदलाव होने की संभावना नहीं है। लेकिन प्रदूषण के कारण बच्‍चों के स्‍वास्‍थ्‍य को देखते हुए 10 नवंबर तक प्राइमरी कक्षाएं बंद कर दी गई हैं । वहीं, छठी से 12वीं तक ऑनलाइन क्लासेज चलाए जाने का निर्णय दिल्‍ली सरकार ने लिया है । अगर दिल्ली के तापमान की बात करें तो दिन के समय अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।


इसके साथ ही यदि अन्‍य राज्‍यों की बात करें तो उत्‍तरप्रदेश और बिहार में भी दिन और रात के समय ठंड और कोहरा देखने को मिल रहा है। उत्तराखंड में आने वाले सप्ताह में पहाड़ से मैदानी क्षेत्र तक मौसम शुष्क रहने की घोषणा मौसम विभाग द्वाराक की गई है। इसके साथ ही यहां तेज धूप खिली रहेगी, इस कारण मैदानी इलाकों में तापमान बढ़ सकता है।


उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर के तापमान में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। इन राज्यों में फिलहाल हल्की ठंड देखने को मिल रही है। लेकिन संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है। इसका सीधा असर इन राज्यों से सटे मैदानी भागों जैसे दिल्ली, यूपी, हरियाणा इत्यादि में देखने को मिलेगा।


राजस्थान में नवंबर के महीने में मौसम में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक राजस्‍थान समेत बिहार, उत्‍तरप्रदेश इन राज्यों में मौसम अधिक बदलाव वाला फिलहाल नहीं रहेगा। अगर मौसम में बदलाव होता भी है तो वह मामूली होगा। सुबह और शाम के समय तापमान में गिरावट के कारण लोगों को हल्की ठंड का एहसास होने लगा है। यहां कोहरा सुबह और रात के समय दिख रहा है। साथ ही दोपहर के समय धूप भी रहेगी। इस कारण लोगों को हल्की गर्मी का भी एहसास होगा। इन राज्यों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18-20 डिग्री के बीच रहने की संभावना है।

Tags

Next Story