चीन का मजाक उड़ाने पर टिकटॉक ने हटाया वीडियो
नईदिल्ली/वेब डेस्क। मशहूर यूट्यूबर सलोनी गौड़ नज्मा आपी के रूप में पूरी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती हैं। उनका हर वीडियो वायरल रहता है और हंसने पर मजबूर करता है और लोगों को एंटरटेन भी करता हैं। वैसे तो नजमा आपी वाला किरदार लोगों का बहुत पसंद आता है। लेकिन वहीं, अब सलोनी गौड़ का एक वीडियो टिकटॉक को पंसद नहीं आया और जिसे उसने हटा दिया।
दरअसल, सलोनी गौड़ यानी नजमा आपी ने चीन पर एक फनी वीडियो बनाया। इस वीडियो में उन्होंने चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद पर चुटकी ली। इसके साथ उन्होंने वीडियो में कोरोना वायरस और टिकटॉक पर भी टांग खींची। इसके बाद सलोनी गौड़ का वीडियो टिकटॉक ने हटा दिया।
वीडियो हटने के बाद सलोनी गौड़ ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा टिकटॉक ने मेरा वीडियो हटा दिया क्योंकि उसमें चीन पर मजाक किया गया था। जैसा देश, वैसी ऐप। कुछ बोलने की फ्रीडम ही नहीं है।
यह पहला मौका नहीं है जब सलोनी गौड़ अपने वीडियो को लेकर चर्चा में हो। इससे पहले उन्होंने सोनिया गांधी पर मजाक करते हुए को लेकर एक वीडियो बनाया था, जिस पर काफी विवाद हुआ। इस वीडियो को लेकर वह ट्रोल भी हो गई थीं।