दिल्ली में दोबारा शुरू हुआ ट्रकों के आवागमन और निर्माण कार्य, सरकार ने दी मंजूरी

X
By - स्वदेश डेस्क |20 Dec 2021 6:30 AM
Reading Time: नईदिल्ली। राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता की स्थिति में सुधार को देखते हुए निर्माण कार्य और ट्रकों के आवागमन को मंजूरी दे दी गई। दिल्ली सरकार ने यह फैसला कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट की मंजूरी के बाद लिया है।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दीपावली के बाद यहां प्रदूषण का स्तर बढ़ गया था । वायु गुणवत्ता सूचकांक 500 को पार कर गया था । वायु प्रदूषण के बढ़ने की वजह से राजधानी में कई तरह के प्रतिबंध लगाए गये थे। बीते कुछ दिनों में वायु गुणवत्ता में सुधार को देखते हुए आज निर्माण कार्य और ट्रकों के आवागमन पर लगे प्रतिबंध हटा लिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता में सुधार के बाद शनिवार को छठी से 12वीं तक के स्कूल भी खोल दिए गए हैं । आने वाले दिनों में छोटे बच्चों के स्कूल भी खोले जा सकते हैं।
Next Story