वायरल वीडियो: वन नेशन वन इलेक्शन पर JPC की पहली बैठक, सूटकेस लेकर बैठक में पहुंचे संबित पात्रा
सूटकेस लेकर बैठक में पहुंचे संबित पात्रा
नई दिल्ली। वन नेशन वन इलेक्शन पर JPC की पहली बैठक 8 जनवरी को आयोजित की गई। इस बैठक में सांसद संबित पात्रा सूटकेस लेकर पहुंचे। भाजपा सांसद और जेपीसी सदस्य संबित पात्रा एक राष्ट्र एक चुनाव के लिए संयुक्त संसदीय समिति को कानून मंत्रालय द्वारा दिए गए लगभग 18 हजार पन्नों के दस्तावेज सूटकेस लेकर बैठक में पहुंचे हैं। सूटकेस को मीटिंग में ले जाते संबित पात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
एक देश, एक चुनाव से जुड़े दो महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा करने के लिए गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की पहली बैठक बुधवार को हो रही है। इस बैठक में विधि और न्याय मंत्रालय के अधिकारी जेपीसी के सदस्यों को प्रस्तावित कानूनों के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे। संसद की 39 सदस्यीय इस समिति के अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद पीपी चौधरी हैं।
प्रियंका गांधी वाड्रा भी समिति में शामिल :
इस समिति में देश के प्रमुख दलों के प्रतिनिधि शामिल हैं, जिनमें कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाड्रा, जदयू के संजय झा, शिवसेना के श्रीकांत शिंदे, आम आदमी पार्टी (आप) के संजय सिंह और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कल्याण बनर्जी जैसे नेता प्रमुख हैं।
एक देश, एक चुनाव के लिए विधेयक :
केंद्र सरकार ने संसद के शीतकालीन सत्र में एक देश, एक चुनाव से संबंधित दो विधेयक पेश किए थे। इनमें से पहला संविधान (129वां संशोधन) विधेयक है, जो लोकसभा और सभी विधानसभा चुनावों को एक साथ कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
दूसरा विधेयक इससे संबंधित है जो चुनावों की प्रक्रिया और समयसीमा को पुनः परिभाषित करता है। दोनों विधेयकों को विचार के लिए जेपीसी के पास भेजा गया है। सरकार ने समिति के सदस्य संख्या 31 से बढ़ाकर 39 करने का फैसला लिया है ताकि सभी प्रमुख दलों के सदस्य इस बड़े निर्णय पर अपनी राय व्यक्त कर सकें।
समिति में शामिल प्रमुख सदस्य :
जेपीसी में शामिल अन्य प्रमुख सदस्य में पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पुरुषोत्तम रूपाला, मनीष तिवारी, बांसुरी स्वराज और बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा जैसे सांसद भी शामिल हैं। इस समिति में लोकसभा से 27 और राज्यसभा से 12 सदस्य हैं। कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव के अनुसार, संयुक्त संसदीय समिति अगले संसद सत्र के अंतिम सप्ताह के पहले दिन अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।