इंडिया एनर्जी वीक 2025: दुनिया का सबसे बड़ा ऊर्जा सम्मेलन दिल्ली में शुरू, पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल उद्घाटन…
![दुनिया का सबसे बड़ा ऊर्जा सम्मेलन दिल्ली में शुरू, पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल उद्घाटन… दुनिया का सबसे बड़ा ऊर्जा सम्मेलन दिल्ली में शुरू, पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल उद्घाटन…](https://www.swadeshnews.in/h-upload/2025/02/11/1472386-.webp)
नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े ऊर्जा के कार्यक्रमों में से एक इंडिया एनर्जी वीक २०२५ कल से दिल्ली के यशोभूमि में शुरु होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम का उद्घाटन अमेरिका से वर्चुअली करने जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में दुनिया की सबसे बड़ी ऊर्जा और तकनीकी क्षेत्र में काम कर रही कंपनियां भाग लेने जा रही है।
इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि इस कार्यक्रम में ऊर्जा को लेकर विभिन्न देशों के प्रतिनिधि भारत आ चुके हैं। इनमें दुनिया की सबसे प्रमुख कंपनियों के लोग भी शामिल हैं। इसमें अमेरिका का प्रतिनिधिमंडल भी शामिल हैं, जिसमें हम ऊर्जा पर चर्चा करेंगे।
इसके साथ साथ ब्रिटेन, नार्वे, खाड़ी देशों से कतर और रूस का प्रतिनिधिमंडल भी शामिल है। रूस के मंत्री से मैंने हाल ही में मुलाकात भी की थी। यह कार्यक्रम ऐसा स्थान बन चुका है, जहां दुनियाभर में ऊर्जा को लेकर जो चल रहा है, उसपर यहां बातचीत की जाएगी।
पुरी ने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा ऊर्जा कार्यक्रम एडीपैक कहा जाता है, लेकिन अब दुनिया में ऊर्जा कार्यक्रम इंडिया एनर्जी वीक उससे बड़ा हो चुका है। चाहे वो कंपनियों की सहभागिता का मामला हो, चाहे बड़े स्थान के मामले में हो।
उन्होंने कहा कि देश में ऊर्जा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव चल रहा है और ऐसे में यह कार्यक्रम काफी महत्वपूर्ण हैं। इस कार्यक्रम में पारंपरिक ऊर्जा कंपनियों के साथ साथ बायोफ्यूल, ग्रीन हाइड्रोजन कंपनियां भी हिस्सा ले रही हैं।
अमेरिका से और अधिक पेट्रोलियम उत्पाद खरीदेगा भारत
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से और अधिक पेट्रोलियम उत्पाद खरीदने पर भी बातचीत करेंगे। फिलहाल भारत २० अरब डॉलर के पेट्रोलियम उत्पाद खरीद रहा है। लेकिन इसमें आने वाले समय में और बढ़ोतरी हो सकती है।
दरअसल अमेरिका में जो बाइडेन के बाद डोनाल्ड ट्रंप की सरकार ने मैक्सिको, कनाडा और चीन के साथ साथ भारत से आने वाले उत्पादों पर भी अधिक टैक्स लगाने की धमकी दी हुई है। इनपर चर्चा करने और इसके साथ अमेरिकी उत्पादों को अधिक भारतीय बाज़ार देने के लिए भी प्रधानमंत्री मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से बात करेंगे।
इस बारे में हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि अमेरिका के साथ हमारे संबंध बहुत घनिष्ठ हैं। हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की बातचीत सकारात्म करेगी।