ED Raid: भूपेश बघेल के घर नोट गिनने की मशीन लेकर पहुंचे अधिकारी, कांग्रेस नेताओं का विरोध जारी

भूपेश बघेल के घर नोट गिनने की मशीन लेकर पहुंचे अधिकारी, कांग्रेस नेताओं का विरोध जारी
X

भिलाई। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल के घर ED के अधिकारियों की सुबह से चल रही जांच अभी जारी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोट गिनने की मशीन बैंक के अधिकारी द्वारा भूपेश बघेल के घर लाई गई है। इस जांच के विरोध में कांग्रेस नेता समेत विधायक भूपेश बघेल के घर के बाहर बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर जारी ईडी की छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में नोट मिलने सूचना है। नोट गिनने के लिए ईडी और बैंक के अधिकारी मशीन लेकर भूपेश बघेल के निवास पर पहुंचे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि, भूपेश बघेल के घर शराब घोटाले से जुड़े बड़े सबूत मिले है। इसकी जानकारी ED के अधिकारियों ने दी है।

ED की कार्रवाई पर क्या बोले भूपेश बघेल

ED की छानबीन को भूपेश बघेल ने राजनैतिक षड्यंत्र बताया है। भूपेश बघेल ने कहा कि, बीजेपी ED का इस्तेमाल विपक्षी नेताओं को डराने-धमकाने के लिए कर रही है। कांग्रेस विधायकों ने कहा कि यह कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध का हिस्सा है और सरकार को इस तरह की रणनीति बंद करनी चाहिए।

वहीं इस पर पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने कहा- बीजेपी की बी-टीम के रूप में कार्य कर रही प्रवर्तन निदेशालय द्वारा हमारे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विरुद्ध की गई दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई का हम कड़ा विरोध करते हैं। यह लोकतंत्र की सीधी हत्या है और विपक्ष की आवाज़ को दबाने का सुनियोजित प्रयास है।

ED रेड पर सदन में बवाल

बता दें कि, छत्तीसगढ़ विधासभा के दसवें दिन की कार्यवाही हंगामे और विरोध के साथ शुरू हुई। कांग्रेस विधायकों ने आसंदी पर चढ़कर ED के खिलाफ नारेबाजी की। इस पर विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कई कांग्रेस नेताओं को सस्पेंड कर दिया। उसके बाद सभी कांग्रेस नेताओं ने सदन के बाहर जाकर नारेबाजी की।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये


Tags

Next Story