Ratlam Video Viral: रतलाम मुस्लिम बच्चों को मारने के मामले पर बोले ओवैसी, इन लड़कों में BJP नेता बनने के सारे गुण

रतलाम मुस्लिम बच्चों को मारने के मामले पर बोले ओवैसी, इन लड़कों में BJP  नेता बनने के सारे गुण
X

मध्यप्रदेश में एक IAS के तबादले से गुस्सा हैं असदुद्दीन ओवैसी

3 Muslim Children Brutally Beaten up in Ratlam : मध्य प्रदेश के रतलाम में एक युवक ने खास समुदाय के तीन बच्चों को पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है, लेकिन अब इस वीडियो पर सियासत शुरू हो गई है। अब AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया सामने आई है, जिसमें उन्होंने कहा है कि ये कैसा समाज है, जो भगवान की भक्ति खुद नहीं करता बल्कि गैर मजहब के लोगों को मार पीट कर उनसे नारे लगवाते हैं। इन लड़कों में वो सारे गुण हैं जो भाजपा के एक भावी नेता में होने चाहिए।

ये लडके अभी से लिंचिंग में कोर्स कर चुके

असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, दो नाबालिग लड़के, जो 3 मुसलमान बच्चों को पीट रहे थे और उनसे JSR के नारे लगवा रहे थे, उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। ये कैसा समाज है, जिसके लोग अपने भगवान की भक्ति खुद नहीं करते बल्कि गैर मजहब के लोगों को मार पीट कर उनसे नारे लगवाते हैं? सोचिए, इन लड़कों का सामाजिक माहौल और उनकी परवरिश कैसी हो रही है कि ये अब से ही लिंचिंग में कोर्स कर चुके हैं।

असदुद्दीन ओवैसी आगे कहा कि, सवाल ये है कि क्या भाजपा के मुख्यमंत्री खुद इन लड़कों की गुलपोशी करेंगे या मोदी के कोई मंत्री को बुलाया जाएगा? इन लड़कों में वो सारे गुण हैं जो भाजपा के एक भावी नेता में होने चाहिए।

जल्द होगी गिरफ्तारी

रतलाम के वायरल वीडियो पर एडिशनल एसपी राकेश खाका ने कहा, एक समुदाय विशेष ने वीडियो पेश कर कहा कि एक व्यक्ति 3 बच्चों को पीट रहा है। माणेक चौक थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये है पूरा मामला

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो युवक तीनों बच्चों को थप्पड़ और चप्पल से पीटता नजर आ रहा है और उसके बाद जय ‘श्री राम’ के नारे लगवाटा हुआ सुनाई दे रहा है। बच्चों की पिटाई का ये वीडियो लगभग डेढ़ महीने पहले का बताया जा रहा है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Tags

Next Story