Pappu Yadav: पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग से नहीं मिली थी धमकी, सुरक्षा बढ़ाने के लिए रची थी साजिश

पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग से नहीं मिली थी धमकी
X

पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग से नहीं मिली थी धमकी

Pappu Yadav : पूर्णिया, बिहार। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई धमकी नहीं मिली थी। सुरक्षा बढ़ाने के लिए यह एक सोच समझकर रची गई गई साजिश थी। जिसके तहत आरोपी को इसके ऐवज में पैसे का भुगतान भी किया गया है। एसपी कार्तिकेय शर्मा ने यह सनसनीखेज खुलासा मंगलवार को किया है।

दरअसल, निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया, हमने धमकी देने वाले की तलाश शुरू कर दी है। जांच करने पर पता चला कि वह व्यक्ति भोजपुर इलाके का रहने वाला है। पूछताछ में लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप से उसका कोई संबंध नहीं मिला।

एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि, पप्पू यादव 4-5 साल पहले अपने गांव गए थे, और आरोपी सांसद का समर्थक भी रहा है। आरोपी ने यहां तक ​​दावा किया कि पप्पू यादव के समर्थक उसकी सुरक्षा बढ़ाना चाहते थे, जिसके लिए उसे जान से मारने की धमकी देने को कहा गया ताकि पप्पू यादव की सुरक्षा बढ़ाई जा सके। आरोपी को जो कहना था, वह दिया गया और इसके लिए उसे पैसे भी दिए गए। हम मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं।

एसपी ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि सांसद के सहयोगियों ने ही उन्हें धमकी देने के लिए कहा था. इसके एवज में 2 लाख रूपये देने की बात कही गई थी, हालांकि, तत्काल 2 हजार रूपये ट्रांसफर भी किए गए।

Tags

Next Story