पायल कपाड़िया: पायल कपाड़िया: बेस्ट डायरेक्टर के लिए नॉमिनेट होने वाली पहली भारतीय, जानें क्या है गोल्डन ग्लोब पुरस्कार

पायल कपाड़िया: बेस्ट डायरेक्टर के लिए नॉमिनेट होने वाली पहली भारतीय, जानें क्या है गोल्डन ग्लोब पुरस्कार
X

All We Imagine As लाइट : डायरेक्टर-राइटर पायल कपाड़िया की फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट को 82वें गोल्डन ग्लोब्स में दो नॉमिनेशन मिले हैं। फिल्म को बेस्ट मोशन पिक्चर (गैर-अंग्रेजी भाषा) और बेस्ट डायरेक्टर के लिए नॉमिनेट किया गया है। पायल पहली भारतीय फिल्ममेकर हैं जिन्हें बेस्ट डायरेक्टर के लिए नॉमिनेट किया गया है। इसके साथ ही फिल्म को इस साल मई में कान्स फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड भी मिला है।

आख़िर क्या है गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड ?

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड प्रतिवर्ष फिल्म और टेलीविजन में बेहतरीन काम करने वाले लोगों को दिया जाता है। इस अवॉर्ड को HFPA यानि हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन आयोजित करता है। गोल्डन ग्लोब उन एक्टर्स, प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स को सम्मानित करता है जिन्होंने फिल्मों और टीवी शो में बेहतर काम किया हो। 82वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का आयोजन 5 जनवरी, 2025 को होगा।

Tags

Next Story