पाकिस्तान में गुरुद्वारे पर हुई पत्थरबाजी के विरोध में फूलबाग पर सिख समाज का प्रदर्शन, देखें फोटो
By - Swadesh News |5 Jan 2020 5:18 PM IST
ग्वालियर/वेब डेस्क । पाकिस्तान में ननकाना साहिब पर शुक्रवार को हुए पथराव को लेकर पूरे देश मे सिख समाज में जबरदस्त रोष व्याप्त है । ग्वालियर में भी इसका असर दिखाई दिया । फूलबाग गुरुद्वारे पर सिख समाज के लोगो ने हाथों में तख्तियों लेकर इस पर लिखे संदेशों के माध्यम से अपनी बात कही और पाकिस्तान और कट्टरपंथियों का विरोध किया ।
आज ही खबर आई है कि पथराव के बाद कट्टरपंथियों ने सिख युवक रोविंदर सिंह की हत्या कर दी है । रोविंदर खैबर पख्तूनवा के शांगला जिले का रहने वाला था ।
Next Story