पीलीभीत एनकाउंटर: खालिस्तानी कमांडो फोर्स के 3 आतंकी ढेर, यूपी और पंजाब पुलिसकी बड़ी कार्रवाई
Pilibhit Encounter
Pilibhit Encounter : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में पंजाब और यूपी पुलिस ने एक एनकाउंटर में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के 3 आतंकियों को ढेर कर दिया है। पुलिस को मौके से दो एके 47 बरामद हुई हैं। बता दें कि, मारे गए आतंकियों ने ही पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड और बम फेंके थे।
पुलिस के अनुसार, मारे गए आतंकियों के नाम गुरविंदर सिंह (Gurvinder Singh), वीरेंद्र सिंह (Virender Singh), और जसनप्रीत सिंह (Jaspreet Singh) बताए गए हैं। आतंकवादियों ने पुलिस की गाड़ी पर फायरिंग की थी। घटनास्थल से एक बाइक भी बरामद की गई है।
दरअसल, 19 दिसंबर को पंजाब के गुरदासपुर के सरहदी कस्बा कलानौर थाने की चौकी बक्शीवाल में ग्रेनेड अटैक हुआ था। सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इसकी जिम्मेदारी खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ने ली थी। कहा था कि पाई जसविंदर सिंह बागी उर्फ मन्नू अगवान इस मामले का सरगना है।
पुलिस ने इस हमले के बाद तेजी से जांच करते हुए एक ऑटो (Auto) को भी कब्जे में लिया। फॉरेंसिक टीम (Forensic Team) की जांच में सामने आया कि इसी ऑटो का इस्तेमाल ग्रेनेड फेंकने के लिए किया गया था।
उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि, राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक दृढ़ कदम उठाते हुए, यूपी पुलिस ने पंजाब पुलिस के सहयोग से खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) के एक पाक प्रायोजित आतंकी मॉड्यूल को सफलतापूर्वक निष्प्रभावी कर दिया। समन्वित अभियान के दौरान पीलीभीत के पूरनपुर इलाके में मॉड्यूल के तीन हथियारबंद गुर्गों के साथ मुठभेड़ हुई।
पुलिस टीम पर बेशर्मी से गोलियां चलाने वाले ये लोग पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस प्रतिष्ठानों पर ग्रेनेड हमलों में शामिल थे। घायल गुर्गों को तुरंत चिकित्सा देखभाल के लिए ले जाया गया, जहां बाद में उनकी मौत हो गई। ऑपरेशन के परिणामस्वरूप दो एके राइफल और दो ग्लॉक पिस्तौल भी बरामद हुए, जो मॉड्यूल की और अधिक नुकसान पहुंचाने की क्षमता में महत्वपूर्ण व्यवधान का संकेत है।