Mithra Vibhushan Medal: पीएम मोदी मिथ्रा विभूषण पदक से हुए सम्मानित, बोले - यह सम्मान मेरा नहीं भारत के 140 करोड़ लोगों का

PM Modi honoured with Mithra Vibhushan Medal by Sri Lankan Government
PM Modi honoured with Mithra Vibhushan Medal : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और दोनों देशों की साझा सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को बढ़ावा देने के उनके असाधारण प्रयासों के सम्मान में श्रीलंका सरकार द्वारा मिथ्रा विभूषण पदक से सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं बल्कि भारत के 140 करोड़ लोगों का है।
बता दें कि, पीएम मोदी 3 दिन के श्रीलंका दौरे पर हैं। पीएम मोदी के दौरे के पहले दिन भारत और श्रीलंका के बीच रक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर समेत कई समझौते हुए हैं। यह प्रधानमंत्री मोदी को किसी विदेशी राष्ट्र द्वारा प्रदान किया गया 22वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है।
राष्ट्रपति दिसानायके और देश के लोगों के प्रति हार्दिक आभार
श्रीलंका सरकार द्वारा मिथ्रा विभूषण पदक से सम्मानित किए जाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा, महामहिम राष्ट्रपति दिसानायके जी, दोनों देशों के प्रतिनिधियों और मीडिया के सभी सदस्यों को नमस्कार। राष्ट्रपति द्वारा श्रीलंका मिथ्रा विभूषण से सम्मानित किया जाना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है।
यह भारत और श्रीलंका के लोगों के बीच ऐतिहासिक और गहरी दोस्ती को श्रद्धांजलि है। इस सम्मान के लिए मैं श्रीलंका सरकार, राष्ट्रपति दिसानायके और इस देश के लोगों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।
पिछली यात्रा बहुत संवेदनशील समय पर हुई
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, प्रधानमंत्री के रूप में यह मेरी श्रीलंका की चौथी यात्रा है। 2019 में मेरी पिछली यात्रा बहुत संवेदनशील समय पर हुई थी। तब भी मुझे विश्वास था कि श्रीलंका उठेगा और मजबूत होगा। मैं वास्तव में यहां के लोगों के साहस और लचीलेपन की प्रशंसा करता हूं।
आज श्रीलंका को एक बार फिर प्रगति के पथ पर देखकर मैं खुशी से भर जाता हूं। यह भारत के लिए गर्व की बात है कि हमने एक सच्चे और जिम्मेदार पड़ोसी और मित्र के रूप में अपना कर्तव्य पूरा किया है।