Mahamaya Hill Encroachment: महामाया पहाड़ अतिक्रमण पर गरमाई सियासत, ओपी चौधरी ने भूपेश बघेल से पूछे सवाल

Mahamaya Hill Encroachment
X

Mahamaya Hill Encroachment 

Mahamaya Hill Encroachment : रायपुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के महामाया पहाड़ पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही जारी है। अब इस अतिक्रमण को लेकर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस जहां इस अतिक्रमण को हटाने का विरोध कर रही हैं तो वहीं बीजेपी के मंत्री ओपी चौधरी ने भूपेश बघेल की 5 साल की कारस्तानियों पर सवाल पूछे है।

5 सालों की कारस्तानियों पर जवाब दें भूपेश बघेल

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर अतिक्रमण को कांग्रेस की तुष्टिकरण की गंदी राजनीति करार देते हुए अपने एक्स पोस्ट में कहा, छत्तीसगढ़ के माथे अर्थात सरगुजा के संभाग मुख्यालय अंबिकापुर के महामाया पहाड़ के सीने में बेखोफ अतिक्रमण होता रहा महामाया पहाड़ सिसकता रहा।

दुर्भाग्य कि सब कुछ बदस्तूर जारी रहा है। कल सुबह महामाया पहाड़ की इस सिसकती आवाज को सुनकर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया। वहां लोग बांग्ला भाषा बोल रहे थे, क्या भूपेश बघेल जी जवाब देंगे अपने 5 वर्षों की कारस्तानियों पर? जवाब देंगे अपने तुष्टिकरण की गंदी राजनीति पर ? जवाब देंगे महामाया पहाड़ की सिसकती आवाज के सामने अपने बहरेपन पर?

बता दें कि अंबिकापुर के महामाया पहाड़ से अवैध कब्जे को हटाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा बीते दिन सोमवार से कार्रवाई की जा रही है। पहले दिन की कार्रवाई में 60 घरों को तोड़ा गया। प्रशासन ने नवागढ़ इलाके के घरों में कब्जा हटाने का नोटिस चस्पा किया था।

कांग्रेस नेताओं ने किया विरोध

कांग्रेस नेताओं ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन किया था। कांग्रेस नेताओं समेत स्थानीयों ने व्यवस्थापन करने की भी मांग रखी थी। पुलिस ने मौके पर मौजूद प्रदर्शनकारियों को समझाइश दी थी लेकिन प्रदर्शनकारियों के नहीं मानने के बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शकारियों को हटाया और प्रशासन का काम को जारी रखा था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

यहाँ देखिये वीडियो

Tags

Next Story