प्रयागराज: SDM के फर्जी हस्ताक्षर कर पेशकार सालों से निपटाता रहा मामले, एडीएम की जांच में हुआ खुलासा

SDM के फर्जी हस्ताक्षर कर पेशकार सालों से निपटाता रहा मामले, एडीएम की जांच में हुआ खुलासा
X

उत्तर प्रदेश। प्रयागराज से एक बड़ा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां SDM कोर्ट के पेशकार हनुमान प्रसाद ने राजस्व के सैकड़ो मुकदमों में एसडीएम के फर्जी हस्ताक्षर से निपटा डाले। जांच हुई तो 6 साल पुराने मामलों का खुलासा हुआ।

इस बीच मे कई PCS अफ़सर, उपजिलाधिकारी बनकर आये और चले गये लेकिन पेशकार की कोर्ट बंद नही हुई। पेशकार को जो रकम पहुँचा देता वह उसके हक में मुक़दमे में SDM साहब की साइन से आपत्ति और स्टे आर्डर निकाल देता था। ADM मदन कुमार ने जब इस मामले की जांच शुरू की तो दर्जनों मामलों में SDM की फर्जी आर्डर शीट पकड़ी गयी। जिलाधिकारी ने मामले की जांच की आदेश दिया है।

जांच में सामने आया कि, पेशकार ने कंप्यूटरीकृत ऑर्डर शीट में भी छेड़छाड़ की गई है। पेशकार के कारनामे सामने आने पर एडीएम ने उससे तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा, लेकिन 20 दिन बाद भी उसने जवाब नहीं दिया।

इसके बाद एडीएम ने आदेश जारी किया जिसमें कहा कि स्पष्टीकरण नहीं देने से साफ है कि पेशकार पर लगाए गए आरोप सत्य और मान्य हैं। पेशकार हनुमान प्रसाद का कृत्य उत्तर प्रदेश कर्मचारी आचरण नियमावली के विपरीत तो है ही, उच्चाधिकारियों की ओर से दिए गए आदेशों की अवहेलना भी है।

बता दें कि, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और इलाहाबाद सांसद उज्जवल रमण सिंह ने पेशकार को हटाने के लिए डीएम कार्यालय को पत्र लिखा था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।


Tags

Next Story