गुजरात: PM मोदी ने कच्छ में जवानों के साथ मनाई दिवाली, सेना की वर्दी पहन पहुंचे जवानों के बीच

PM Modi Celebrated Diwali with Soldiers
X

PM Modi Celebrated Diwali with Soldiers

PM Modi Celebrated Diwali with Soldiers : गुजरात। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार 31 अक्टूबर को गुजरात के कच्छ में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात भारतीय सैनिकों के साथ दिवाली मनाई। कच्छ की दिवाली का त्योहार मनाते हुए भारतीय सैनिकों को मिठाई खिलाई। बता दें कि, लकी नाला सर क्रीक के क्रीक चैनल का एक हिस्सा है। यह क्रीक सीमा का शुरुआती बिंदु है जहाँ दलदली इलाका है जहाँ गश्ती अभियान चलाना बहुत मुश्किल होता है।

पाकिस्तान से ड्रग तस्कर यही से करते हैं घुसपैठ

यह इलाका सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की निगरानी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि, ये वो इलाका है, जहां से पाकिस्तान से ड्रग तस्कर और आतंकवादी अक्सर भारत में घुसपैठ करने की कोशिश करते हैं। हालांकि, सतर्क बीएसएफ हर बार उनके नापाक मंसूबों को नाकाम करने में कामयाब रही है।

गौरतलब है कि, सर क्रीक भारत और पाकिस्तान के बीच 96 किलोमीटर लंबी सीमा है, जिस पर दशकों से विवाद चल रहा है। भारत के लिए बाहरी खतरों को नाकाम करने के लिए बीएसएफ के क्रोकोडाइल कमांडो सीमा पर कड़ी निगरानी रखते हैं।


Tags

Next Story