Bhopal News: IAS अधिकारी अनुपम राजन का प्रमोशन, 1 दिसंबर से संभालेंगे पदभार
Promotion of IAS officer Anupam Rajan
Promotion of IAS officer Anupam Rajan : भोपाल। आईएएस अनुपम राजन को पदोन्नत किया गया है। इसके सम्बन्ध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। जारी किये गए आदेश के अनुसार अनुपम राजन वेतनमान में पदोन्नत हो गए हैं। आईएएस अनुपम राजन को उन्हीं के विभाग में मुख्य सचिव बनाया गया है। 1 दिसंबर से अनुपम राजन मुख्य सचिव का पदभार और वेतनमान ग्रहण करेंगे।
आदेश में कहा गया है कि, IAS अधिकारी को मुख्य सचिव वेतनमान रूपये 2,25,000 रुपए निश्चित वेतन (पे-मैट्रिक्स-17) में पदोन्नत किया गया है। IAS अनुपम राजन (1993), प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग तथा प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग (अतिरिक्त प्रभार) को अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग तथा अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग (अतिरिक्त प्रभार) बनाया गया है।