GT Vs PBKS: रबाडा-सिराज को नहीं बख्शा! Priyansh Arya ने पहले ही मैच में गेंदबाजों की उड़ा दी धज्जियां...

रबाडा-सिराज को नहीं बख्शा! Priyansh Arya ने पहले ही मैच में गेंदबाजों की उड़ा दी धज्जियां...
X

Priyansh dominated in debut match: आईपीएल 2025 में अपने पहले खिताब की तलाश में जुटी पंजाब किंग्स ने इस सीजन की शुरुआत नए जोश और नए कप्तान के साथ की है। मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में पंजाब ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपनी चुनौती पेश की। इस मैच में टीम ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अनकैप्ड खिलाड़ी प्रियांश आर्या को डेब्यू का मौका दिया और उन्होंने अपने पहले ही मैच में धमाकेदार प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया।

डेब्यू मैच में छाए प्रियांश

प्रियांश आर्या ने अपने आईपीएल डेब्यू को यादगार बना दिया और अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींचा। हालांकि, वह महज तीन रनों से अर्धशतक बनाने से चूक गए। बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज को अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने अपनी फिरकी में फंसा लिया और 47 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। लेकिन आउट होने से पहले उन्होंने मोहम्मद सिराज और कगिसो रबाडा जैसे दिग्गज गेंदबाजों का डटकर सामना किया और बेहतरीन शॉट्स खेलकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

क्लास, कॉन्फिडेंस और कमाल की बैटिंग

प्रियांश आर्या ने अपने पहले ही ओवर में मोहम्मद सिराज की गेंद पर जो शानदार फ्लिक शॉट लगाया, उससे साफ हो गया कि इस युवा बल्लेबाज में क्लास भी है और आत्मविश्वास भी। उनकी धमाकेदार बैटिंग की झलक दिल्ली प्रीमियर लीग में भी देखने को मिली थी, जहां उन्होंने सितंबर 2024 में खेले गए 10 मैचों में कुल 600 रन बनाए थे। पंजाब किंग्स ने उनकी इस प्रतिभा को पहचाना और उन्हें 3.8 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। 2024-25 की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उन्होंने भुवनेश्वर कुमार और पीयूष चावला जैसे अनुभवी गेंदबाजों पर जमकर रन बनाए थे। उनकी लंबी-लंबी छक्के मारने की क्षमता ने राजस्थान रॉयल्स को भी आकर्षित किया था, जिसने उनके लिए बोली लगाई थी।

कोच की नजर में प्रियांश

आज पूरी दुनिया ने प्रियांश आर्या की प्रतिभा देखी, लेकिन पंजाब किंग्स के कोच ने उनकी काबिलियत पहले ही भांप ली थी। नेट सेशन के दौरान इस युवा बल्लेबाज ने इतना प्रभावित किया कि कोच ने उनकी जमकर तारीफ की। कोच ने प्रियांश को एक खास टैलेंट बताते हुए कहा था, "मुझे लगता है कि वह एक शानदार टैलेंट हैं। वह बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाज हैं।" उनकी इस काबिलियत को देखते हुए ही पंजाब ने उन पर भरोसा जताया और अब वह अपने प्रदर्शन से इसे सही साबित कर रहे हैं।

Tags

Next Story