BU Ragging Case: भोपाल के बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में रैगिंग, 10 छात्र सस्पेंड, एंटी रैगिंग कमेटी ने दी चेतावनी
बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी भोपाल
Barkatullah University Ragging Case : मध्य प्रदेश। राजधानी भोपाल की बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में रैगिंग का मामला सामने आया है। इस मामले में यूनिवर्सिटी ने दस छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें दो महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। इतना ही नहीं यूनिवर्सिटी के सभी छात्रों को एंटी रैगिंग कमेटी ने चेतावनी भी दी है। एंटी रैगिंग कमेटी ने कहा कि, दो महीने तक हम निगरानी करेंगे और जो रैगिंग करते पाया गया उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे।
जानकारी के अनुसार, UGC (University Grants Commission) की एंटी रैगिंग हेल्पलाइन नंबर पर BUIT के 10 सीनियर स्टूडेंट्स द्वारा रैगिंग करने की शिकायत की गई थी। इस पर एक्शन लेते हुए यूनिवर्सिटी ने रैगिंग के आरोपी छात्रों को 2 महीन के लिए सस्पेंड कर दिया। सस्पेंशन पीरियड के दौरान ये छात्र हॉस्टल में भी नहीं रहेंगे।
वहीं, एंटी रैगिंग कमेटी ने सभी छात्रों को वॉर्निंग देते हुए कहा कि 2 महीने तक आपका कंडक्ट देखा जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। छात्रों पर कार्रवाई कर आगे किसी भी अनैतिक रैगिंग और दूसरी गलत गतिविधियों में शामिल नहीं होने का वचन पत्र भी रैगिंग करने वाले छात्रों से लिया जाएगा।