MP Weather Update: भोपाल, इंदौर समेत इन जिलों में बारिश का अलर्ट, इन जिलों में लुढ़का पारा
MP Cold Weather Alert
MP Cold Weather Alert : भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट बदली है और प्रदेश के कई हिस्सों में आज पहली बूंदाबांदी देखने को मिली। पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के बाद अब ओलावृष्टि (Hailstorm) की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले चार दिनों तक प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि का सिलसिला जारी रहेगा। ग्वालियर-चंबल संभाग में कोहरे का असर देखने को मिलेगा, जबकि भोपाल, इंदौर , ग्वालियर और जबलपुर में बादल छाए रहने की संभावना है।
कैसा रहेगा मौसम?
मध्य प्रदेश में इस सीजन की पहली बूंदाबांदी हो रही है, और पिछले 24 घंटों में प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों में हल्की बारिश (Light Rain) रिकॉर्ड की गई है। ग्वालियर-चंबल संभाग में घना कोहरा छाया रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने 27 दिसंबर को ओलावृष्टि का तगड़ा सिस्टम बनने का अलर्ट जारी किया है, जिसका असर पूरे प्रदेश में देखने को मिलेगा। खासकर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, और उज्जैन जैसे प्रमुख शहरों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले चार दिनों तक यानी 28 दिसंबर तक मौसम सर्द रहने का अनुमान है। मंगलवार को प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई, जिससे ठंडी हवाएं चलीं और तापमान में गिरावट आई।
इन जिलों में रहेगा ठंड और कोहरे का असर
आज 25 दिसंबर को गुना , अशोकनगर, शिवपुरी , ग्वालियर , दतिया, भिंड , श्योपुर, सिंगरौली , सीधी , रीवा, मऊगंज , सतना, अनूपपुर, शहडोल , उमरिया, पन्ना, दमोह , सागर , छतरपुर , टीकमगढ़ और निवाड़ी में हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना जताई गई है।
बीते 24 में ऐसा रहा मौसम
सोमवार और मंगलवार की रात को प्रदेश के कई शहरों का तापमान 5 डिग्री तक गिर गया। मंडला में सबसे कम तापमान 9.3 डिग्री दर्ज किया गया। कल्याणपुर , खजुराहो , नरसिंहपुर , रायसेन , उमरिया, दमोह, रीवा, पचमढ़ी, बैतूल , नौगांव , राजगढ़ , मलाजखंड , खंडवा , रतलाम , सतना , खरगोन , गुना , और टीकमगढ़ में पारा 14 डिग्री से नीचे आ गया।
वहीं, भोपाल, इंदौर , ग्वालियर , उज्जैन , और जबलपुर में पारा 13 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया। इसके साथ ही पूरे अंचल में मावठे का असर दिखने लगा है, खासकर उज्जैन, धार, रतलाम, मंदसौर , और नीम इलाकों में तापमान गिरने लगा है।