CG NEWS: आज होगा रायपुर आर्ट लिट्रेचर एंड फिल्म फेस्टिवल का आयोजन, दर्शकों के लिए एंट्री फ्री
![आज होगा रायपुर आर्ट लिट्रेचर एंड फिल्म फेस्टिवल का आयोजन, दर्शकों के लिए एंट्री फ्री आज होगा रायपुर आर्ट लिट्रेचर एंड फिल्म फेस्टिवल का आयोजन, दर्शकों के लिए एंट्री फ्री](https://www.swadeshnews.in/h-upload/2025/02/08/1469802-nandini-deeksha-2025-02-08t081701059.webp)
Raipur Art Literature and Film Festival : रायपुर। राजधानी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में शनिवार को रायपुर आर्ट लिट्रेचर एंड फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में लोगों के लिए एंट्री फ्री रहेगी। इस कार्य्रकम में मुख्य अतिथि के तौर पर पद्मश्री पंडी राम मंडावी शामिल होंगे।
फिल्म स्क्रीनिंग, डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शनी, परिचर्चा सत्र और कार्यशालाओं के साथ यह फेस्टिवल दर्शकों को भारतीय भाषाओं की शॉर्ट फिल्मों से रूबरू कराएगा। शाम को अवार्ड सेरेमनी भी आयोजित की जाएगी, जिसमें विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। फेस्टिवल में डॉ. अनिल द्विवेदी फिल्म क्रिटिक और वरिष्ठ पत्रकार मॉडरेट करेंगे। वहीं स्वाति पांडे और आरजे नमित कार्यक्रम को होस्ट करेंगे।
इस वर्ष फिल्म फेस्टिवल में 150 से ज्यादा फिल्मों की एंट्री आई है। इनमें अंतरर्राष्ट्रीय फिल्मों के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर से केरल तक की फिल्में शामिल हैं। फेस्टिवल क्यूरेटर प्रीति उपाध्याय ने बताया कि छत्तीसगढ़ में कला और कलाकारों की कोई कमी नहीं है।
फेस्टिवल के माध्यम से यहां की कला संस्कृति, सिनेमा को नई दिशा प्रदान करना है। फेस्टिवल डायरेक्टर कुणाल शुक्ला ने कहा कि रायपुर आर्ट लिट्रेचर एंड फिल्म फेस्टिवल केवल फिल्मों का प्रदर्शन करने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह विचारों के आदान-प्रदान, कला की सराहना और नए सृजन की प्रेरणा का एक मंच है।