Viral Video: रायपुर महापौर मीनल चौबे के बेटे ने सड़क पर मनाया जन्मदिन, SP-कलेक्टर बोले- हो सकती है जेल

रायपुर महापौर मीनल चौबे के बेटे ने सड़क पर मनाया जन्मदिन, SP-कलेक्टर बोले- हो सकती है जेल
X

Raipur Mayor Meenal Chaubey Son Cut Cake on Road : छत्तीसगढ़। रायपुर महापौर मीनल चौबे के बेटे का सड़क पर केक काटने का वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो रायपुर की सड़कों पर आतिशबाजी करते हुए जन्मदिन मनाने के समय का है। इसके बाद SP-कलेक्टर ने इस मामले में सख्ती बरते हुए जेल जाने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि, सड़क पर ट्रैफिक को प्रभावित कर केट काटने पर संबंधित व्यक्ति को जेल भी जाना पड़ सकता है।

रायपुर में सड़क पर केक काटने को लेकर एसपी और कलेक्टर ने एक संयुक्त अपील की है। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें। वहीं, रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने चेतावनी दी है कि सड़क पर केक काटने पर सख्त कार्रवाई हो सकती है और यह जेल की सजा का कारण भी बन सकता है।

बता दें, कुछ दिन पहले ही युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पर सड़क पर केक काटने और नियमों की अवहेलना करने पर कार्रवाई की गई थी। इसके बाद कई युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया गया था।

गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने विधानसभा की उच्च स्तरीय बैठक में सड़कों पर जन्मदिन मनाने, पंडाल लगाने और भंडारा आयोजित कराने जैसे कार्यक्रमों को हतोत्साहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सार्वजनिक यातायात बाधित करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा।

मुख्य सचिव ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति सड़कों पर जन्मदिन, पार्टियां या अन्य निजी कार्यक्रम आयोजित करता है, तो उसके खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। ऐसे आयोजनों में शामिल वाहनों को भी जब्त करने और आयोजकों पर भारी जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Tags

Next Story