Raipur News: डीजी रैंक के IPS को बनाया जाएगा EOW का चीफ, अधिसूचना जारी

X
By - Deeksha Mehra |10 April 2025 1:56 PM IST
Reading Time: DG Rank IPS will be made EOW Chief : रायपुर। छत्तीसगढ़ में EOW के नए चीफ अब डीजी रैंक के IPS अधिकारी होंगे। इसको लेकर राज्य सरकार ने अधिसूचना भी जारी कर दी है।
राज्य सरकार ने तमाम शासकीय विभाग प्रमुख को लेकर अधिसूचना जारी की है। इसमें सबसे बड़ा बदलाव राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो के प्रमुख को लेकर किया गया है, जिसमें अब महानिदेशक स्तर के अधिकारी प्रमुख होंगे।वर्तमान में आईजी स्तर के अधिकारी ब्यूरो के प्रमुख हैं।
यहाँ देखिये आदेश
Next Story
