Online Food Order Ban: जोमैटो, स्विगी, ब्लिंकिट समेत हर ऑनलाइन शॉपिंग डिलीवरी पर पुलिस ने लगाई रोक, जानिए वजह
Police Banned all online Food Delivery Services
Police Banned all online Food Delivery Services : छत्तीसगढ़। राजधानी रायपुर में अब हर तरह की ऑनलाइन डिलेवरी पर रोक लगा दी गई है। अब रात 1 बजे के बाद ऑनलाइन डिलीवरी नहीं की जाएगी। बताया जा रहा है कि, रायपुर में बढ़ते क्राइम को देखते हुए रायपुर पुलिस ने यह फैसला लिया है।
दरअसल, रायपुर में पिछले कुछ दिनों में चाकूबाजी के साथ मारपीट की घटनाओं में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने यह फैसला बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए लिया है। पुलिस ने बताया कि, कई अपराधियों ने ऑनलाइन चाक़ू मंगवाकर क्राइम को अंजाम दिया है। इसी को लेकर रायपुर एसएसपी ने बैठक बुलाई थी जिसमें यह फैसला लिया गया। साथ ही ऑनलाइन खाना ऑर्डर के नियम भी तय किए गए।
क्रिमिनल बैकग्राउंड के लोगों को नहीं मिलेगा काम
रायपुर SSP डॉ लाल उमेद सिंह सिविल लाइन स्थित सी-4 भवन के सभाकक्ष में ऑनलाइन फूड सप्लाई के संचालक, मैनेजर, आउटलेट प्रभारी और डिस्ट्रीब्यूटर्स की बैठक ली। इस बैठक में जोमैटो, स्विगी क्लाउड किचन जैसे फूड डिलीवरी और ऑनलाइन पार्सल डिलीवरी फ्लिपकार्ट, अमेजॉन, ईकार्ट, ब्लिंकिट जैसे वेबसाइट के भी पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर कुछ दिशा निर्देश तय किए गए हैं। साथ ही क्रिमिनल बैकग्राउंड के लोगों को काम पर नहीं रखने के निर्देश दिए गए हैं।
इन पर रहेगा प्रतिबंध
SSP डॉ लाल उमेद सिंह के निर्देश के मुताबिक, रायपुर में ऑनलाइन कंपनियों की तरप से किसी भी प्रकार के ऑनलाइन चाकू, धारदार हथियार, पिस्टल जैसे हथियार की भी डिलीवरी बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।
रात को 1 बजे के बाद ऑनलाइन फूड सप्लाई या डिलीवरी पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा ऑनलाइन शॉपिंग वाली कंपनियों को डिलीवरी बॉय का वेरिफिकेशन करवाना होगा।
डिलीवरी ब्वॉय की आईडी संबंधित थाने में जमा करनी होगी। इसके साथ ही डिलीवरी बॉय जिन गाड़ियों पर सामान ले जाएगा उसकी जानकारी पुलिस को देनी होगी।