रायपुर सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार रांग साइड जाकर ट्रक से टकराई, 5 की मौत

Raipur Road Accident
Raipur Road Accident : रायपुर। नेशनल हाईवे 53 पर गुरुवार को एक दिल दहलाने वाला सड़क हादसा हुआ। ग्राम उमरिया, थाना मंदिर हसौद, मयूरा कॉलेज के पास तेज रफ्तार एक्सयूवी 300 कार और ट्रक के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें कार सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, कार रायपुर से आरंग की ओर जा रही थी, जबकि ट्रक रायपुर की ओर आ रहा था। हादसा तब हुआ जब तेज रफ्तार से चल रही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। इस भीषण हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी पांच लोग मौके पर ही अपनी जान गंवा बैठे।
हादसे की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर पुलिस ने क्रेन की मदद से शवों को कार से बाहर निकाला। हादसे के बाद ट्रक चालकर फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
हादसे में इनकी गई जान
1. मोहम्मद फिरोज (पिता मोहम्मद इजराइल), उम्र 47 वर्ष, निवासी उरला
2. मोहम्मद हसनैन (पिता मोहम्मद इमाम), उम्र 50 वर्ष, निवासी उरला
3. मोहम्मद मिराज खान उर्फ (पिता मोहम्मद वडील), उम्र 35 वर्ष, निवासी गाजीनगर, बीरगांव
4. मोहम्मद किताबुद्दीन (पिता मोहम्मद अजनुल्ला खानी), उम्र 30 वर्ष, निवासी गाजीनगर, बीरगांव
5. सोनम खान, उम्र 34 वर्ष, निवासी गाजीनगर, बीरगांव
नारायणपुर में सड़क हादसे में चार लोगों की गई जान
नारायणपुर. कोढोली ग्राम पंचायत के इरपानार से 25 लोग एक ट्रैक्टर पर सवार होकर ओरछा ब्लॉक में पीडीएस का राशन लेने गए थे। इसके बाद राशन ट्रैक्टर पर लादकर छोटे डोंगर होते हुए इरपानार अपने गांव जा रहे थे।
इसी दौरान जब ट्रैक्टर मढ़ोनार गांव के पास पहुंची तो दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई, जिससे सवार 25 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। इसमें से दो महिलाओं और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में तीन लोगों की हालत काफी गंभीर है। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक नशे में धुत था।